WordPress पर Website कैसे बनाएँ?

 हर ब्लॉगर चाहता है कि उसका ब्लॉग WordPress जैसे प्लेटफार्म पर हो जहा वो आजादी के साथ सभी फीचर का इस्तेमाल कर सके, अगर आपको भी जानना है WordPress Par Website Kaise Banaye. तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको Website बनाने का पूरा Process बताने जा रहे है।

क्योकि इस Platform की मदद से Website बनाने का काम बहुत ही आसान हो जाता है. यदि आपको E-Commerce Website बनानी है तो यहां बहुत ही आसानी के साथ बना सकते है. इसके लिए कोडिंग आना अनिवार्य नही है कहने का मतलब बिना Coding के भी वेबसाइट बना सकते है।

बता दे कि इस समय इंटरनेट पर सबसे अधिक वेबसाइट वर्डप्रेस की मदद से कंट्रोल किया जाता है और ये प्लेटफार्म अभी में ज्यादा पॉपुलर भी है. क्योकि जितने भी बड़े ब्लॉगर है वो WordPress इस्तेमाल करते है WordPress, blogger की तुलना में आसान होता है. जो लोगो को पसंद आता है।

क्योकि इस आर्टिकल हम वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का तरीका बताने जा रहे है. जिसके लिए आपके पास पहले से एक Domain और Hosting होना अनिवार्य है. तब जाकर इस पर साइट बना सकते हैं।

यदि आपने अभी तक Domain Name और Hosting Buy नही किया है तो नीचे हम कुछ बेस्ट होस्टिंग कंपनी के नाम बता रहे है जहाँ से डोमेन, होस्टिंग अच्छी कीमत पर खरीद सकते है. अगर हम अपनी बात करे तो हमने Domain, Godaddy से तथा Hosting, Bluehost से खरीदा है।

  • Bluehost
  • Hostgator
  • Godaddy
  • Resellerclub

WordPress पर Website बनाने की लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी

वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए निम्न चीजो की जरूरत पड़ेगी।

  • Domain Name 
  • Email Id 
  • Web Hosting 
  • Cpanel Access

WordPress पर Site कैसे बनाये

दोस्तो WordPress Par Website बनाने के दो तरीके है. पहला है Free में, और दूसरा है Self Hosted यदि आपका रुझान Free की तरफ जाता है तो इसका मतलब ये है कि आप Blogging को लेकर सीरियस नही है. अगर सच मे सीरियस है तो self hosted Blog बनाना बेहतर रहेगा। तो चलिए जानते हैं WordPress पर Website बनाने का तरीका!

Step No.1

सबसे पहले आपको Cpanel में Log in करना है। Cpanel में LogIn करने के लिए अपने Domain name के बाद Cpanel लिखे और सर्च करे।

जैसे – Yourdomain.com/Cpanel

ध्यान रहे! ये Cpanel आपको अपनी Domain पर Hosting लेने के बाद ही मिलता है। जहाँ आपको लॉगिन करने के लिए Username और Password ईमेल करके बताया जाता है।

Step No.2

अब Search Box में WordPress Type करे या नीचे की तरफ जाए और Software App Installer में दिखाई दे रहे WordPress पर Click करे फिर Install पर टैप करे।

Step No.3

अब इस पेज में आपको सभी Details सही सही भरनी है। इसे थोड़ा ध्यान से देखें नही एक गलती मेहनत को बढ़ा सकती है।

Choose Version – किस वर्जन का WordPress इस्तेमाल करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे. वैसे इस समय 5.2.4 लेटेस्ट चल रहा है इसे ही Choose करे।

Choose Installation URL

Choose Protocall – यदि आपके Hosting Plan में Free SSL Certificate दिया गया है तो https:// सेलेक्ट करे अगर नही तो http:// सेलेक्ट करे।

Domain – जिस domain पर WordPress Install करना है उसे यहाँ भरे जैसे – hindifreetech.in

In Directory – इसे खाली छोड़ दे यहां कुछ ना करें।

Site Name – अपने साइट या Blog का नाम लिखे।

Site Description – अपने Site या Blog के बारे में लिखें, आप बाद में बदल भी सकते है।

Enable Multisite – इसे टिक ना करें।

Admin Account

Admin Username – कोई एक Username चुनें जिसे लोग आसानी से Guess ना कर सके।

Admin Password – यहां Default में एक Password Generate कर सकते है या फिर अपने मुताबिक एक Strong Password बना ले।

Admin Email – अपनी Gmail की Id डाले।

Select Language – यहां English ही रहने दे।

Enable Loginizer – Brute Force से site बचाने के लिए इसे टिक करे।

Classic Editor – नए WordPress में Gutenberg Editor दिया गया है जिसे इस्तेमाल करने में आपको परेशानी आ सकती है इसलिए Classic Editor को Enable कर ले।

Advance Option – यहाँ किसी प्रकार की सेटिंग ना करे जो Default है उसे रहने दें।

अब Install Button पर Click करके install कर ले।

कुछ मिनट के बाद आपको नीचे स्क्रीनशॉट की भांति एक मैसेज मिलेगा जहां WordPress Login URL दिया जाता है या फिर आप अपने Domain के बाद wp-admin लिखकर WordPress को Login कर सकते है।

Ex – jagdishbhadu.blogspot.com/wp-admin

Tips

दोस्तों हमें उम्मीद है अब आपको WordPress par website kaise banaye या फिर कैसे बनाते है इसकी जानकारी मिल गयी होगी यदि आपको यहाँ किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पुछ सकते है.

0 Comments