वेब होस्टिंग क्या है? यह कैसे काम करता है? (What is Web Hosting in Hindi)

 वेब होस्टिंग एक प्रकार की इंटरनेट सेवा है जो हम सभी को अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर सुरक्षित स्टोर करने की सुविधा प्रदान करती है. अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर सुरक्षित तरीके से स्टोर करने और अपने पाठकों को 24 घंटे अपनी वेबसाइट उपलब्ध कराने के लिए हमें एक विश्वसनीय वेब होस्टिंग सुविधा की जरूरत पड़ती है.

वेबसाइट को होस्ट करने के लिए होस्टिंग की जरूरत होती है और अगर आपको नहीं मालूम कि वेब होस्टिंग क्या है (What is Web Hosting in Hindi)? और इसके प्रकार क्या है तो इस पोस्ट से जुड़े रहें क्योंकि इसमें हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं.

आज ब्लॉगिंग काफी प्रचलित हो चुका है और आए दिन हर रोज नए-नए युवा ब्लॉगिंग की दुनिया में शामिल होते जा रहे हैं.

नए युवा ब्लॉगर बनकर अपना नाम और करियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए अपना ब्लॉग सेट अप करना चाहते हैं.

लेकिन बिगनर्स होने की वजह से उन्हें यह सही से नहीं मालूम होता है कि आखिर कौन सी वेब होस्टिंग सबसे बेहतरीन है जिस पर वह अपना ब्लॉग सेटअप करके आगे बढ़ सकते हैं. इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर यह वेब होस्टिंग क्या होता है?

आपको ये जानना जरुरी है की Best Hosting in Hindi 2021 कौन सी हैं क्यों की अगर आप सही सेवा का चुनाव नहीं करते तो फिर वेबसाइट चलाने में बाद में परेशानी हो सकती है.

वेब होस्टिंग का परिचय

वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो किसी भी ऑर्गनाइजेशन या फिर किसी इंसान को यह सुविधा देती है कि वह अपनी वेबसाइट को या फिर वेब पेज को इंटरनेट पर पोस्ट कर सकें.

एक वेब होस्ट या फिर वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर एक बिजनेस है जो इंटरनेट में दिखाई जाने वाली वेबसाइट या वेब पेज के लिए जरूरी टेक्निकल और सर्विसेस को प्रोवाइड करता है.

दुनिया की हर वस्तु को जगह चाहिए ये बात तो आप अच्छे से समझते होंगे. चाहे वो हमारी नज़र में आते हो या न भी आते हों. हवा हमे दिखाई नहीं देता लेकिन वो हर जगह है.

इसी तरह हम जो वेबसाइट बनाते हैं उसे इंटरनेट में आने के लिए जगह चाहिए होता हैं. इंटरनेट में वेबसाइट जहाँ पर सुरक्षित रखते हैं उसे ही Web hosting बोलते हैं. इसके बारे में समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं.

आजकल हम सभी के पास स्मार्टफोन होता है और स्मार्टफोन में गाना, वीडियो , इमेजेज यानी फोटो, डाक्यूमेंट्स,और भी तरह तरह के फाइल्स होती हैं. जिन्हे हम SD कार्ड या फिर स्मार्टफोन के मेमोरी में save कर के रखते हैं।

ठीक उसी तरह जब हम किसी वेबसाइट वेबसाइट को खोलते हैं. तो वेबसाइट में भी हमे हर तरह के contents देखने को मिलते हैं फोटो ,वीडियो , गाना ,डाक्यूमेंट्स, टेक्स्ट्स इत्यादि.

क्या आपने कभी सोचा है की जब भी वेबसाइट का पेज खुलता है तो ये सभी फोटो और text कहाँ से आ जाते हैं? तो guys ये सारे contents ऑनलाइन जिस लोकेशन में स्टोर रहता है.

उसी लोकेशन को हम Web Hosting कहते हैं. Domain का बस नाम होता है जिससे उसे ग्लोबली पहचाना जाता है. लेकिन Web Hosting वेबसाइट का शरीर और जान दोनों ही है.

Blogging से रिलेटेड सभी लोग इसको टेक्निकल भाषा में Web Hosting बोलते हैं.

इसे करने के लिए जिस Physical system का इस्तेमाल किया जाता है, उसे Web Server बोलते हैं. Server हर वक़्त इंटरनेट से Connected रहते हैं तभी तो हम 24*7 जब भी चाहे वेबसाइट को खोल कर उसके कंटेंट्स को देख पाते हैं.

 वेब होस्टिंग कंपनी

DomainRacer

DreamHost

Bluehost

Hostinger

godaddy

वेब होस्टिंग काम कैसे करता है ?

जब भी हम कोई ब्राउज़र ओपन करते हैं जैसे क्रोम, Firefox , UC ब्राउज़र इत्यादि और फिर Address bar में जा के URL या फिर कोई वेबसाइट का नाम डालते हैं तो URL में जो डोमेन नाम होता है वो IP address से कनेक्टेड होता है.

ये IP address डोमेन को Server से point कर देता है जहाँ पर वेबसाइट के सारे कंटेंट्स स्टोर किए हुए होते हैं.

वेबसाइट के सारे कंटेंट्स लोड होकर ब्राउज़र में खुल जाते हैं और हम वेबसाइट को देख पाते हैं.

तो इस तरह से वेबसाइट ओपन होता है और हम अपने लिए जो इनफार्मेशन वेबसाइट से लेनी होती है वो हम ले लेते हैं.

0 Comments