वेब डिज़ाइनर (Web Designer) कैसे बने पूरी जानकारी वेब डिजाइनिंग के प्रकार

 

वेब डिजाइनिंग क्या है (What is web designing in Hindi)

दोस्तों आज हम सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसके जरिए हमारे काम को बहुत आसान बनाते हैं और बहुत सारी चीजों को सीखते हैं आज अगर हम कुछ भी चीज को गूगल पर सर्च करते हैं तो हमें कई तरह के वेबसाइट मिलती जहां पर उन चीजों के बारे में बताया जाता और  देखने में सभी वेबसाइट अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया गया है यही वेबसाइट की डिजाइन करने को ही वेब डिजाइनिंग कहते हैं.

आज के समय में वेब डिजाइनिंग की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आज लोग बहुत तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे यह क्षेत्र में बहुत ज्यादा विकास हो रहा है.

वेब डिजाइनिंग में आपको एक वेबसाइट या वेब पेज बनाना होता है वेब डिजाइनिंग में  आपको बहुत creative  और skillfull होना होता है ताकि आप नए-नए तरीकों से अच्छे और attractive वेब पेज बना सकें.

वेब डिजाइन का एक ही उद्देश्य होता है कि वो अपने वेबसाइट को बहुत अट्रैक्टिव साथ ही साथ easy to use  यानी user interface को बहुत simple और लोगों के इस्तेमाल में आसान हो ऐसा बनाएं.

वेब डिजाइनिंग करना एक बहुत ही क्रिएटिव वाला काम है इसमें आपको website structure को बनाना होता है website theme को बनाना होता है.

दोस्तों वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए आपको computer programming language की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि वेबसाइट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा ही बनाया जाता है.

Website structure को बनाने में HTML tag बहुत अहम भूमिका निभाती है. website layout css (cascading style sheet) की मदद से बनाया जाता है यानी आपको वेबसाइट के लिए layout के लिए css की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है.

वेबसाइट बनाने में graphic designing की भी बहुत अहम भूमिका होती है इससे आप अपने वेबसाइट को बहुत ज्यादा effective and attractive बना सकते हैं.

वेब डिजाइनिंग के प्रकार (Type of Web Designing)

Front end web designing: जब भी हम कोई भी वेबसाइट को खोलते हैं तो उसमें जो हमें दिखता है जैसे कि website theme, website structure, colour, visual image, font type यह सारी चीजें front end web designing में आती है.

Back end web designing: दोस्तों back end web designing में  वेबसाइट कैसे काम करता है, user database, यह सारी चीजें हमें browse करने पर website में नहीं दिखाई देती और यह किसी भी वेबसाइट डिजाइनिंग का सबसे complex part है. back end website designing में back end और core communication logic में  काम किया जाता है. यूजर indirectly  front end and system के द्वारा back end को इस्तेमाल करती है.

Skill Required For Web Designing

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि वेब डिजाइनिंग एक बहुत ही इंटरेस्टिंग काम है इस काम के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट की बहुत अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है अब मैं आपको कुछ ऐसे skill की लिस्ट दूंगा जो की वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है.

  • creative mind
  • HTML
  • CSS
  • JavaScript and JQuery
  • PHP
  • basic SEO knowledge
  • knowledge of Photoshop
  • uses of different type of web designing tool

वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको इन सारी चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है यह सारी चीजें एक वेब डिजाइनिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और आपको इन सब का इस्तेमाल करना और इनकी अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है.

वेब डिज़ाइनर कैसे बने (How To Become an Web Designer in Hindi)

दोस्तों जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है वैसे-वैसे वेब डिजाइनिंग में लोगों का इंटरेस्ट भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में लोगों की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. आज बहुत सारे institute है जोकि ऑनलाइन और ऑफलाइन वेब डिजाइनिंग के लिए courses तैयार की है और उन courses को करवाती हैं. आप इन courses को करके वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं और एक अच्छा वेब डिजाइनर बन सकते हैं.

वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript, and JQuery जैसी programming language को सीखना होता है यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको इंस्टीट्यूट के द्वारा कराए जा रहे courses में सिखाई जाती है. web designing कोर्स इसमें आपको वेब डिजाइनिंग से संबंधित सारे महत्वपूर्ण चीजें सिखाई जाती है।

दोस्तों वेब डिजाइनिंग के लिए html foundation language है इसके बिना आप वेब डिजाइनिंग नहीं कर सकते इसीलिए हर course में सबसे पहले आपको html सिखाई जाती है|

html markup language है जिसके जरिए हम वेब पेज को बनाते हैं जबकि css language html के द्वारा किए गए कोडिंग को define करता है. इसलिए दोस्तों इन दोनों programming language का ज्ञान होना आपके लिए बहुत ही जरूरी है|

Web Designer Tool

दोस्तों किसी भी काम को करने के लिए हम tool का इस्तेमाल करते हैं यह हमारे काम को बहुत आसान बनाती है ठीक इसी तरह वेबसाइट डिजाइनिंग करते वक्त भी हम बहुत सारे software का इस्तेमाल करते हैं जो कि हमारे काम को बहुत आसान बनाती हैं. हमारे वेबसाइट को बहुत attractive and effective बनाती है|

वेब डिजाइनिंग के लिए हम कई तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं जैसे कि photoshop, mockplus, picsart, adobe illustrator.

photoshop, mockplus, picsart जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हम वेबसाइट के icon design और image  बनाने के लिए करते हैं. adobe Illustrator जैसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हम graphic के लिए करते हैं.

0 Comments